Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History

Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History


Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History
Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History




यदि आप गरीब परिवार में जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है. लेकिन यदि आप गरीब रहकर ही मर जाते हैं तो यह आपकी गलती है. ऐसा कहना है इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स की. जो अपनी सच्ची लगन और मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. बिल गेट्स इस मुकाम पर पहुंचे हैं अगर इस विश्व में अपना एक अलग देश बनाएं तो भी वह दुनिया का 37वां अमीर देश में से होगा. बिल गेट्स प्रत्येक दिन लगभग 102 करोड रुपए कमाते हैं. और कहा जाता है अगर बिल गेट्स पूरी दुनिया में हर एक व्यक्ति को अपनी संपत्ति का बराबर बराबर रुपया बांटे तो हर एक के हिस्से में करीब ₹5000 आएंगे. बिल गेट्स का वास्तविक नाम विलियम हेनरी गेट्स है. इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में हुआ था. बिल गेट्स के पिता विलियम एच गेट्स थे. जो कि एक मशहूर वकील हुआ करते थे.



Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History
Bill Gates Biography In Hindi | Bill Gates Life History


उनके माता-पिता उनके लिए लॉ में कैरियर बनाने का सपना लेकर बैठे थे. लेकिन बिल गेट्स को छोटे उम्र से ही कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में बहुत ज्यादा रुचि थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल में हुई Exide स्कूल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखने और अधिक जानने के लिए स्कूल की तरफ से कंप्यूटर दे दिया गया. जिससे बिल गेट्स की कंप्यूटर में रूचि और बढ़ने लगी. बिल गेट्स को कंप्यूटर सीखने से ज्यादा यह रूचि थी कि आखिर यह काम कैसे करता है. कुछ साल कंप्यूटर की जानकारी होने के बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में बेसिक कंप्यूटर की भाषा में एक Tic Tac To नाम का प्रोग्राम बनाया. जो कि एक तरह का गेम था. इसमें खास बात यह थी कि कोई भी व्यक्ति इस गेम को कंप्यूटर के साथ खेल सकता था. मतलब उस गेम को खेलने के लिए 2 लोगों की आवश्यकता नहीं थी. स्कूल के उम्र में ही बिल गेट्स की मुलाकात कॉल एल्बम से हुई. जो उन से 2 साल सीनियर थे. अपने कंप्यूटर के धारणा और इन विचारों की वजह से वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. जबकि दूसरी तरफ उनके स्वभाव बिल्कुल नहीं मिलता था. कॉल अलार्म बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के थे. लेकिन बिल गेट्स उनके विपरीत थे थोड़ा चंचल स्वभाव के थे वह.


दोस्तों यह हमारा बिल गेट्स की बायोग्राफी यानी जीवन के बारे में प्रथम अध्या था.

Loading...
Previous
Next Post »