Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge

Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge

दोस्तों तो आज हम बताएंगे इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली कि BIOGRAPHY के बारे में
Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge
Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge


जन्म
: 5 NOVEMBER
साल : 1988
PLACE : DELHI

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था , उनके पिता का नाम था प्रेम कोहली जो पेशे से एक लॉयर थे . और मा सरोज एक हाउसवाइफ है वह अपने परिवार में सबसे छोटे है .
उनका एक बड़ा भाई और एक बहन भी है, विराट की मा कहती है जब वह 3 साल के थे तभी से हाथ में BAT पकड़ लिया, और अपने पापा को हमेशा खेलने के लिए परेशान करते थे . कोहली दिल्ली के उत्तर नगर की कॉलोनी में बढ़े हुए . और विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी . उनके क्रिकेट की प्रति रुचि देख के पड़ोसियों का यह कहना था विराट को गली क्रिकेट में समय व्यर्थ करना नहीं चाहिए , बल्कि उसे मुझे क्रिकेट अकैडमी में प्रोफेशनल तर से क्रिकेट सीखना चाहिए . कोहली की पिता ने पड़ोसियों को कहने पर 9 वर्ष के उम्र में ही उन्हें दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मैं भर्ती कराई , दोस्तों भारत में क्रिकेट को CARRIOR ले कर चलो तो यह सबसे बड़ा RISKEY माना जाता है . भारत में हर 10 में से आठ प्रतिशत लोक क्रिकेट देखना पसंद करते हैं .

Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge
Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge


विराट को राजकुमार शर्मा ने ट्रेनिंग दी , खेलने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छा थे. उर्दू शिक्षक उनको होनहार छात्र मानते थे , विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुआत OCTOBER 2002 से की थी . जब उनको पहली बार दिल्ली का अंडर-15 में शामिल किया गया था , उस समय विराट ने 2002-2003 की पॉली उमरीगर ट्रॉफी में पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था . वर्ष 2004 के अंतर्गत उनको अंडर-17 दिल्ली क्रिकेट टीम की सदस्य बना दिया गया . तब उन्हें विजय मर्चेंट कॉफी के लिए खेलना था इन चार मैचों की सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाए थे.

Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge
Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge


सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक BRAIN STROCK की वजह से उनके पिता की मृत्यु हो गई . जिसका विराट के जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था. आज भी इंटरव्यू में अपने सफलता के पीछे अपने पिताजी का नाम जोड़ते हैं . कोहली का कहना है कि वह समय मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल दायक था . उस समय को याद करते हुए मेरी आंखें नम हो जाती है . बचपन से ही कोहली को क्रिकेट खेलने में उनके पिता ने बहुत सहायता की थी , कोहली के पिता उनके लिए सबसे बड़ा सहायक थे. कोहली एक इंटरव्यू में ऐसा भी बोला उनके पापा उनके साथ क्रिकेट खेला करता था . आज भी कभी-कभी उनके कमी कोहली को बहुत महसूस होती है , जुलाई 2006 में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया . और उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था , इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन मैचों में 105 रन बनाए थे. मार्च 2008 में विराट कोहली को भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया .

Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge
Virat Kohli Biography in Hindi | Global of knowledge


उनको मलेशिया में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तानी करनी थी , इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था . कोहली को 2009 में इंडियन क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया . दूर की शुरुआत में उन्हें इंडिया TEAM-A कि तरफ से खेलने का अवसर मिला था . इसके बाद जब भारत के ओपनर सहवाग और तेंदुलकर दोनो घायल हो गए थे तो विराट उनके जगह पर पहली बार भारतीय टीम में खेलने का अवसर मिला. इस दूर मैं उन्होंने अपना पहला अर्धशतक मारा था . और इस सीरीज में भारत की जीत हुई थी .


नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं GLOBAL OF KNOWLEDGE , आज हमने आपको बताया विराट कोहली के BIOGRAPHY के बारे में अगर यह BIOGRAPHY आपको अच्छा लगा और आप प्रभावित हुए इसी तरह की BIOGRAPHY पढ़ना चाहते हो तो हमारे इस WEBSITE को SUBSCRIBE कीजिए, SHARE करिए इस BIOGRAPHY को ताकि लोग ऐसे ही BIOGRAPHY पर है .


Loading...
Previous
Next Post »