Rabindranath Tagore Biography In Hindi | रवींद्रनाथ टैगोर
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं भारत का राष्ट्रीय गाना जन गण मन बांग्लादेश का राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला लिखने वाले नोबेल प्राइस हासिल करने वाले पहले भारतीय महात्मा गांधी द्वारा गुरुदेव की उपाधि से सम्मानित होने वाले रवींद्रनाथ टैगोर जी के बारे में जो आप ने लिखे उपन्यासों नाटको कहानियां कविताओं और गाना के लिए भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं . कुछ लोगों का यह भी मानना है उन्होंने श्रीलंका का भी राष्ट्रगान श्रीलंका माता लिखने में सहयोग किया था .
दोस्तों रविंद्र नाथ की जय 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था उनके पिता का नाम देवेंद्र नाथ टैगोर और उनके माता का नाम शारदा देवी था , उनके पिता देवेंद्रनाथ ठाकुर सुधारक है . और तत्वबोधिनी सभा के जो बाद में रब्बा समाज में मिल गया रविंद्र नाथ टैगोर का परिवार कोलकाता में सबसे प्रभावशाली परिवार में Ek Tha . चीन का इतिहास लगभग 300 साल पुराना है उनके परिवार के कई सदस्यों ने बिजनेस समाज सुधार साहित्य कला और संगीत मैं बहुत योगदान दिया .रविंद्र नाथ ठाकुर उनके बचपन में उनके नौकरों के पास पले बढ़े हुए थे , क्योंकि उनके मां बचपन में ही मर गए थे . और उनके पिता काफी व्यस्त रहते थे वह पढ़ाई करने के लिए कभी स्कूल नहीं गए और घर पर रहकर ही शिक्षा हासिल की पढ़ाई के अलावा जूडो रेसलिंग स्विमिंग सीखते थे . उन्होंने 16 साल की उम्र में पहली कहानी भिखारिणी लिखी थी . 20 साल की उम्र में पहला नाटक वाल्मीकि प्रतिभा लिखी थी.
![]() |
Rabindranath Tagore Biography In Hindi | रवींद्रनाथ टैगोर
|
1890 मैं उन्होंने सबसे प्रसिद्ध नाटक विसर्जन लिखा रविंद्र नाथ की पिता उनको वकील बनाना चाहते थे.जिसकी की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए मगर कुछ महीनों के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और खुद से ही साहित्यिक उपन्यास लिखने लगे . उन्होंने कई प्रसिद्ध लेखकों की उपन्यास नाटक इत्यादि पढ़े .1880 में वह बिना डिग्री के ही बंगाल आ गए , उसके बाद उन्होंने कई कविता कहानी उपन्यास लिखते थे जो बंगाल में काफी प्रसिद्ध होने लगी . बाद में इनके अंग्रेजी अनुवाद पश्चिमी देशों में भी पृथ्वी से होने लगे .
दोस्तों यह हमारा रवींद्रनाथ टैगोर के बायोग्राफी यानी जीवनी के पहला अध्याय था दोस्तों आगे आगे हमारा भारत के और दुनिया के प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवनी के बारे में बहुत अच्छा है आएंगे. अगर अच्छा लगे तो हमारा वेबसाइट के नीचे कमेंट कीजिए और अगर आपको कोई प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवनी के बारे में जाना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और सब्सक्राइब करना मत भूलिए .
धन्यवाद जय भारत
Loading...
ConversionConversion EmoticonEmoticon